दोस्तों आपने से बहुत से लोगों को यह नहीं पता हैं कि SL हंटिंग क्या होता है? तो आज हम स्टॉक मार्केट के एक बेहद ही जरूरी ऑप्शन को जानेंगे जिसे SL hunting के नाम से जाना जाता हैं। तो बात करते हैं SL hunting hai kya? SL Hunting को स्टॉप लॉस हंटिंग कहते हैं। अभी इस आर्टिकल में हम आगे जानेंगे की स्टॉप लॉस हंटिंग होती क्या है और शेयर मार्केट में स्टॉप लॉस कैसे लगाया जाता है? और लोग कैसे इसका प्रयोग कर करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं शेयर बाजार में।
Stop Loss hunting hai kya?
अब बात करते हैं स्टॉप लॉस हंटिंग होती क्या है? दोस्तों स्टॉप लॉस हंटिंग एक ऐसा तरीका है जिससे आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका स्टॉक मार्केट में प्रॉफिट ही होगा। इसे आप शेयर बाजार में अपनी गुणवता को 90% तक बढ़ा सकते हो। आप दोस्तों जब भी शेयर बाजार में निवेश करते हो और स्टॉप लॉस हंटिंग का प्रयोग करते हो तो जैसे ही स्टॉक प्राइस आपके लगाए स्टॉक लॉस के नज़दीक होगी तो आप अपने आप ट्रेड से बाहर आ जाएंगे।
आसान शब्दों में कहूं तो जब आपकी भविष्यवाणी गलत होती है तो ऐसे समय में आप अपना लॉस होने से बचा सकते हो स्टॉप लॉस हंटिंग का इस्तेमाल करके। उदाहरण के लिए यदि कोई निवेशक 1000 रुपए पर स्टॉक खरीदता है तो वह अपना भारी नुकसान होने से बचा सकता है स्टॉप लॉस ऑर्डर देकर। उदाहरण के लिए वह ₹900 पर स्टॉप लॉस लगा सकता है। इसे होगा यह जब स्टॉक की कीमत गिरना शुरू हो जाएगी तो वह स्टॉप लॉस फंक्शन स्टॉक को ₹900 तक पहुंचने पर बेच देगा जिससे निवेशक को कम नुकसान होगा। अगर ऐसा नहीं किया जाता और मान लीजिए उसे स्टॉक की प्राइस ₹800 या ₹700 तक गिर जाती तब निवेशक को ज्यादा नुकसान होता इसी को बचाने के लिए स्टॉप लॉस हंटिंग का इस्तेमाल किया जाता है।
शेयर में स्टॉप लॉस कैसे लगाया जाता है? How do you put SL in?
Stop Loss को Stock में लगाने के लिए स्टॉक खरीदते समय ही आपकों SL LMT ऑप्शन को सेलेक्ट करना होता हैं। इसके साथ ही आपको Buy Price और Trigger Price भी डालनी होती हैं। Stop Loss Market Order उसी समय से सक्रिय हो जाता हैं और जैसे ही स्टॉक प्राइस triggered price को छुएगी ये ऑटोमैटिक शेयर बेच देगा।
इन्हें भी पढ़ें :
जानिए आपको कैसे पता चलेगा कि शेयर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी?
Shurat में शेयर मार्केट में कैसे invest करें
शेयर मार्केट के बारे में सभी जानकारी Share Market all FAQ answers
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने जाना की स्टॉप लॉस क्या होता है in Hindi? और शेयर में स्टॉप लॉस कैसे लगाया जाता है? अगर आपकों यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे शेयर करें और कोई सवाल हो तो कमेंट में पूछे, में उसको हल करने का प्रयास करूंगा। शेयर मार्केट से जुड़े ओर आर्टिकल्स के लिए शेयर मार्केट के लेबल पर क्लीक करें।
0 Comments
Please don't add any spam links in the comment box.