नावां सिटी। बचपन एवं सेवन डेज स्मार्ट एकेडमी में गुरुवार को दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन प्राचार्य सुरभि दाधिच द्वारा करवाया गया।
गतिविधियों में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा दीपक डेकोरेशन, फ्लॉवर रंगोली बनाई गई। बचपन स्कूल के नर्सरी कक्षा के बच्चो ने पेपर कैंडल, एल.के.जी. द्वारा हैगिंग वाल और यू.के.जी. कक्षा द्वारा दीपक स्टैण्ड बनाए गये। सेवन डे स्मार्ट एकेडमी के कक्षा प्रथम में शुभ लाभ, दूसरी कक्षा ने फ्लोटिंग कैंडल, तीसरी कक्षा ने मड फाउटेंन दीपक, चौथी कक्षा ने हैंगिग लैम्प, पांचवी कक्षा ने बान्दरवाल, छठी कक्षा ने दीपक डेकोरेशन और सातवीं कक्षा द्वारा फ्लॉवर रंगोली बनाई गई । बच्चों ने बहुत उत्साह से अपनी अपनी एक्टिवीटी पूरी की।
बचपन प्ले के बच्चों को AV Room में रामायण दिखाई गई और बच्चों ने दीपावली पर कविता सुनाई। सेवन डेज स्मार्ट एकेडमी के बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। अध्यापिका संजू कुमावत द्वारा बच्चों को रामायण की महत्ता के बारे में बताया गया और बच्चों को अवगत कराया गया कि दीपावली का त्योहार क्यों मनाया जाता है?
जैसे की हर त्योहार को बचपन प्ले स्कूल में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता हैं ऐसे ही इस बार भी सभी बच्चो ने स्कूल में फुलझड़ी व पटाखे जलाकर खूब मज़े से दीपावली महोत्सव मनाया।
इसके बाद मैनेजिंग डायरेक्टर लक्की गौड़ ने बच्चों को दीपावली व प्रभु श्री राम की महत्वता के बारे में बताया और समझाया कि राम जी जैसा चरित्र अपने जीवन में अपनाना चाहिए। मर्यादित व अनुशासित जीवन जीने की बच्चों को सीख दी। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल में सभी अध्यापिकाएं प्रिया, संजू, शिल्पी पारिक, संगीता, राखी, शिल्पी जैन, काजल, निशिता, गीतिका, जयश्री, सरिता, पूनम और गायत्री मौजूद थी। अंत में विद्यालय के प्रांगण में बच्चों द्वारा जय श्री राम के नारे लगाकर कार्यकर्म को समाप्ति की ओर लेजाया गया।
0 Comments
Please don't add any spam links in the comment box.