तैयार हो जाइए खेल-खेल में दिमाग की कसरत करने को। यह पहेलियां बच्चों के मानसिक विकास में लाभदायक है और उनके सोचने की क्षमता को बढ़ाती है। पहेलियां सुलझाने से बच्चों का IQ लेवल बढ़ता है और वह होशियार बनते हैं। यहां हम आपके बच्चों के लिए जबरदस्त पहेलियां जवाब के साथ लेकर आए हैं। चलिए नजर डालते हैं - स्पेशली बच्चों के मानसिक विकास के लिए बनी मजेदार हिंदी पहेलियां में वह भी उत्तर के साथ।
तो यह रही Paheliyan in Hindi With Answers 2023
1. कटोरा में कटोरा, बेटा बाप से भी गोरा।
उत्तर - नारियल।
2. एक गुफा के दो रखवाले दोनों लंबे दोनों काले, बताओ क्या ?
उत्तर - मुछे।
3. दुनिया भर की करता सैर, धरती पर ना रखता पैर , दिन मे सोता रात मे जगता , रात अँधेरी मेरे बगैर, अब बताओ मेरा नाम ?
उत्तर - चांद।
4. लाल घोड़ा रुका रहे कला घोड़ा भागता जाए, बताओ कौन ?
उत्तर - आग और धुआं।
5. काला घोडा सफ़ेद सवारी एक उतरे तो दूसरे की बारी ?
उत्तर - तवा और रोटी।
6. बीमार नही रहती मैं , फिर भी खाती हूँ गोली , बच्चे बूढ़े सब डर जाते , सुन कर इसकी बोली बताओ क्या ?
उत्तर - बंदूक।
7. अगर नाक पे चढ़ जाऊ , कान पकड़ के तुम्हे पढ़ाउ बताओ क्या ?
उत्तर - चश्मा (ऐनक) ।
8. एक दिन ,एक वकील और उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया ऑपरेशन रूम में डॉक्टर ने लड़के को देख के कहा की ये मेरा बेटा है । बताओ डॉक्टर ने उस लड़के को अपना बेटा क्यों कहा ?
उत्तर - वह डॉक्टर लेडिस सी और वह उसका बेटा।
9. खरीदने पर काला
जलाने पर लाल
फेंकने पर सफेद
बताओ क्या ?
उत्तर - कोयला।
10. एक राजा की अनोखी रानी
दुम के सहारे पीती पानी
बताओ जरा ?
उत्तर - दीपक।
11. एक पिता ने अपने बच्चे को गिफ्ट देते हुए कहा इसमें ऐसी चीज़ है की जब तुम्हे प्यास लगे तो पी लेना जब भूख लगे तो खा लेना और जब सर्दी लगे तो जला लेना बताओ गिफ्ट में क्या दिया ?
उत्तर - नारियल(अंदर का पानी पियो ,गर्री खाओ और छिलका जलाओ) ।
12. एक फूल काले रंग का सर पर हमेशा सुहाये तेज धूप में खिल-खिल जाये पर छाया में मुरझाये ?
उत्तर - छाता (छतरी) ।
13. बूझो भैया एक पहेली जब काटो नई नवेली ?
उत्तर - पेंसिल।
14. बनाने वाला उसका उपयोग नही करता , उपयोग करने वाला उसे देखता नही, देखने वाला उसे पसंद नही करता। जवाब जरूर देना है।
उत्तर - कफ़न (कब्र)।
15. पढ़ने में लिखने में दोनों में ही मैं आता काम पेन नहीं कागज नहीं बूझो मेरा नाम ?
उत्तर - चश्मा।
16. एक गुफा और बतीस चोर ,
बतीस रहते है तीन और ,
बारह घंटे करते है काम,
बाकी वक्त करे काम।
उत्तर - दांत।
17. शक्तिशाली संसार मे करूं मनुष्य के काम ।
जल पीते ही तुरन्त, जाऊ में फिर सुरधाम?
उत्तर - आग।
18. सीधी होकर, नीर पिलाती उलटी होकर दीन कहलाती?
उत्तर - नदी।
19. 8 को लिखो 8 बार उत्तर आये 1000
उत्तर - 888+88+8+8+8=1000
20. हरे रंग की टोपी मेरी हरे रंग की दुशाला जब पक जाती हू मैं तो हरे रंग की टोपी पर लाल रंग की दुशाला मेरे पेट में रहती मोतियो की माला नाम जरा बताओ मेरा लाला ?
उत्तर - हरी मिर्च (पकने पे लाल) ।
21. ऐसी कौन सी चीज है जिसे जितना खींचो उतनी ही कम होती जाती है?
उत्तर - सिगरेट या बीड़ी।
22. जितनी ज्यादा सेवा करता,उतना घटता जाता हूँ । सभी रंग का नीला पीला ,पानी के संग भाता हूँ । बताओ क्या ?
उत्तर - साबुन।
23. एक थाल मोतियों से भरा,सबके सिर पर उल्टा धरा । चारो ओर फिरे वो थाल ,मोती उससे एक ना गिरे ?
उत्तर - आसमान।
24. एक पहेली सदा नवेली,जो बूझे सो ज़िंदा । जिन्दा में से मुर्दा निकले ,मुर्दे में से ज़िंदा ।
उत्तर - अंडा।
25. छोटी सी छोकरी ,लालबाई है नाम पहने है घाघरा ,एक पैसा है दाम ।
उत्तर - लाल मिर्च।
26. हरा चोर लाल मकान उसमें बैठा काला शैतान ।
उत्तर - तरबूज।
27. वह कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूख सकती ?
उत्तर - पसीना।
28. छोटे से मियाँ जी दाढ़ी सौ गज की ।
उत्तर - भुट्टा।
29. साँपों से भरी एक पिटारी, सब के मुँह में एक चिंगारी।
जोड़ो हाथ तो निकले घर से , फिर घर पे सिर पटक दे।।
उत्तर - माचिस।
30. सावन भादों खूब चलत है माघ पूस में थोरी,
अमीर खुसरो यूँ कहें तू बूझ पहेली मोरी।
उत्तर - नाली।
ऐसी ओर मजेदार पहेलियां के लिए पढ़ते रहिए संसारमार्ग पर Paheli in Hindi With Answers और अपने मानसिक विकास की यात्रा पर चलते रहिए।
0 Comments
Please don't add any spam links in the comment box.