शेयर मार्केट के बारे में सभी जानकारी Share Market all FAQ answers

शेयर मार्केट के बारे में काफी लोगों के अलग-अलग प्रश्न है जिनके जवाब आज हम इसी एक ब्लॉग में देने वाले हैं, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद में आपको अपने सभी शेयर मार्केट से जुड़े सवालों का जवाब मिल जाएगा। तो Share Market के सभी FAQ के उत्तर जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ और इस ब्लॉग को अंत तक पढ़िए।


शेयर मार्केट के बारे में सभी जानकारी Share Market all FAQ answers


SHARE MARKET क्या हैं ?

शेयर मार्केट एक बाजार है जिसमें कंपनी के स्टॉक खरीदे और बेचे जाते हैं। स्टॉक के साथ-साथ यहां पर बॉन्ड और सोने चांदी जैसे धातुएं भी बेची जाती हैं। भारत में दो प्रमुख स्टॉक मार्केट हैं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) । इसके अलावा भारत में 21 ओर शेयर बाजार हैं। ऐसे कुल मिलाकर भारत में 23 शेयर बाजार हैं।


क्या शेयर मार्केट से सच में पैसे कमा सकते हैं ?

बिल्कुल आप शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारे लोग शेयर मार्केट से पैसे कमा रहे हैं और एक अच्छी जिंदगी जी रहे हैं। बस ध्यान रखें यह कैसा कुआं है जिसमें उतरना तो बहुत आसान है पर तैरना बड़ा मुश्किल इसलिए हमेशा सावधानी बरते। और यह सीखने के लिए कैसे स्टॉक मार्केट से आप पैसे कमा सकते हैं ? इस ब्लॉग को आगे पढ़ने रहे।


शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें?

शेयर बाजार में शुरुआत करने के लिए ये हैं ज़रूरी :-
1. सबसे पहले एक डीमैट अकाउंट खोलना होगा
2. डीमैट अकाउंट से आपका बैंक का अकाउंट जुड़ा हो
3. आपका पैन कार्ड जुड़ा हुआ हों
4. स्टॉक मार्केट में आपकी रूचि होनी चाहिए

Demat Account कैसे खोले ?

देखिए Demat Account खोलने के लिए आपको सबसे पहले एक स्टॉक ब्रोकर का एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। आप इसके लिए Groww, Zerodha या Angel Broking मैं से किसी का भी एप्लीकेशन डाउनलोड कर कर उसमें अपना एक डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं और अपनी शेयर मार्केट की जर्नी को शुरू कर सकते हैं।

शेयर मार्केट में कितने पैसे से शुरुआत करनी चाहिए ?

आप जितने पैसे से चाहे शेयर मार्केट में शुरुआत कर सकते हैं। यह आपको देखना है कि आपको कौन सा शेयर शेर और कितने शेयर खरीदने हैं। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की कोई लिमिट नहीं है आप ₹1 से भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही हैं ?

देखिए वैसे तो शेयर मार्केट में मुनाफा और नुकसान दोनों हो सकते हैं। तो ऐसे में बहुत से लोगों की मन में सवाल आता है कि शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहिए या नहीं ? तो इसका एक सरल सा जवाब है अधूरा ज्ञान हमेशा गलत ही साबित होता है। तो अगर आप शेयर मार्केट की जर्नी शुरू करना चाहते हैं तो शेयर मार्केट के बारे में संपूर्ण ज्ञान दीजिए उसके बाद इन्वेस्ट करना शुरू कीजिए। यक़ीनन मुनाफा हासिल होगा।

भविष्य में कौन सा शेयर खरीद चाहिए ?

समय भविष्य में वही शेयर खरीदना चाहिए जिस पर हमें संपूर्ण विश्वास है। जिस कंपनी के प्रोडक्ट्स हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग में लेते हैं ओर वह कंपनी भविष्य में किस ऊंचाई पर होगी इसका हम अंदाजा लगा सकते हो। उदाहरण के लिए मान लीजिए की नमक हमारी दैनिक आवश्यकताओं में से एक हैं। ऐसे में अगर हम किसी भी नमक बनाने वाली कंपनी पर पैसा लगाते हैं तो यकीन वह हमें एक अच्छा मुनाफा देगी। तो यह आपको देखना है कौन सी कंपनी में कितनी ग्रोथ की है और भविष्य में कितनी ग्रोथ कर सकती है।

2023 के लिए कौन सा शेयर सबसे अच्छा है ?

इस प्रश्न का जवाब आप ही के पास है। 2023 में ऐसी कौन सी कंपनी है जिसके प्रोडक्ट्स आप सबसे ज्यादा उसे करते हैं। कौन सी कंपनी है जिसकी चीज आप अपने आसपास देख रहे हैं। वह कंपनी जिसकी चीज आपके घरों में बहुत ही काम हुआ करती थी पर समय के साथ-साथ वह कंपनी आपके घर में या आपके पड़ोस में काफी बढ़ रही है। उदाहरण के लिए आप रिलायंस कंपनी के शेयर्स में इन्वेस्ट कर सकते हैं क्योंकि यह एक ऐसी कंपनी है जिसके प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ती ही जा रही है चाहे इंटरनेट कनेक्टिविटी हो या फिर ग्रोसरी आज हर एक इंसान रिलायंस फ्रेश से सामान खरीदना चाहता है उसको विश्वास है रिलायंस फ्रेश की क्वालिटी पर। तो ऐसे में आप देखिए की कौन सी कंपनी अपने पर फैलती जा रही है और मार्केट में अपनी ब्रांड वैल्यू बढ़ा दी जा रही है।

भारत का सबसे महंगा शेयर कौन-सा है ?

भारत का सबसे महंगा शेयर MRF का हैं जिसकी कीमत ₹99,591.25 हैं और एमआरएफ की Market Capital हैं 42,238.09।


क्या हम शेयर में 10 रुपये निवेश कर सकते हैं ?

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए कोई न्यूनतम राशि नहीं है आप कितनी भी राशि से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं। ₹10 ही नहीं आप ₹1 से भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं। एक शेयर खरीदना में आपका कितना पैसा लगेगा वह निर्भर करता है कि आप किस कंपनी का शेयर खरीदना चाहते हैं।

शेयर कब खरीदना चाहिए ? शेयर खरीदने का सही समय क्या है ?

शेयर मार्केट सुबह 9:15 AM बजे खुलता है और शाम को 3:30 PM बजे बंद हो जाता है। तो अगर आप शेयर खरीदना चाहते हैं, तो आपको 9:15 AM से 3:30 PM के बीच में शेयर खरीदना पड़ेगा और इसी समय की बीच में आप शेयर बेच सकते हैं।

उम्मीद है आपको शेयर मार्केट से जुड़े सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा आप शेयर मार्केट से जुड़े और सवाल पूछ सकते हैं हमारे कमेंट बॉक्स में आपको जरूर उनके उत्तर दिए जाएंगे। कमेंट कर कर यह भी बताइएगा कि आपको शेयर मार्केट से जुड़ी यह जानकारी कैसी लगी ? ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहिए " संसारमार्ग " को.

Post a Comment

0 Comments