फिलिस्तीन और इजरायल के बीच क्या मसला है? Israel Palestine War

नमस्कार दोस्तों, इजराइल और पैलेस टीम के बीच में एक बार फिर से जंग छिड़ चुकी है। आईए जानते हैं फिलिस्तीन और इजरायल के बीच क्या मसला है? 7 अक्टूबर सुबह 6:30 बजे की बात है जब ज्यादातर इजरायली लोग अपने घरों में सो रहे थे कि अचानक से Air Raid Syrens बजने लगते हैं।

HAMAS Group attack on Israel

कुछ ही देर बाद रॉकेट्स बरसने लगते हैं। इजरायल के शहरों पर हजारों की संख्या में इजरायली डिफेन्स फोर्स ऐस्टीमेट करती है। 2200 रॉकेट फायर किए गए हैं। हमास ग्रुप कहता है कि 5000 रॉकेट्स फायर किए गए। अब आम तौर पर इजरायल के पास एक आयरन डोम सिस्टम है। ये दुनिया के वन ऑफ द बेस्ट यार डिफेन्स सिस्टम्स में से है। जब भी रॉकेट्स की इस तरीके से बरसात होती है, ये लेटेस्ट मिलिट्री टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके उन रॉकेट्स को इंटरसेप्ट करता है और हवा में ही डिस्ट्रॉय कर देता है। इजरायल देश को प्रोटेक्टेड रखने के लिए लेकिन यहाँ पर 5000 रॉकेट फायर किए गए। 20 मिनट के अंदर अंदर ये आयरन डोम सिस्टम भी फेल रहा है। हजारों की संख्या में इसराइल में लोग मारे गए और जख्मी हुए इन अटैक्स के चलते ये सरप्राइज़ अटैक पिछले कई दशकों में सबसे बड़ा हमला है, जो इस्राइल पैलेस्टाइन कॉनफ्लिक्ट में देखा गया है और ये याद दिलाता है Yom Kippur War ओर की। आज से ठीक 50 साल पहले ऑक्टोबर 1973 में इजिप्ट और सीरिया ने इसी तरीके से एक सरप्राइज़ अटैक किया था। इस रेल के ऊपर उसके बाद एक वॉर छिड़ गई थी जिसे Yom Kippur War बुलाया जाता है।

ओर अभी का ये हमला भी किसी फुल स्केल वोर से कम नहीं है। हमास के अलावा एक मल्टीप्ल अटैक किया है। जमीन से, समुद्र से और हवा से इजरायल गाजा बॉर्डर पर मौजूद जो बाउंड्रीवॉल लगी थी, उसे तोड़ गिरा दिया गया एक बुलडोजर के द्वारा। कई पैलेस टैनिन्स इस रैली टेरिटरी के अंदर घुसते हुए दिखे। कई मोटर साइकल पर कुछ मोटर पावर्ड है। ग्लाइडर्स के जरिए हवा के थ्रू इजराइल में घुसे। इसके अलावा समुद्र में स्पीड बोट के जरिए भी हमास के लोगों ने इजराइल पर हमला बोला।

कई सारे इवेंट्स हुए। यहाँ 1 दिन के अंदर अंदर इजरायल गाजा बॉर्डर पर मौजूद एक मिलिट्री बेस पर भी हमला किया गया। एक इसराइली टैंकों कैप्चर किया गया। कई इजरायली सोल्जर्स को कैप्चर कर कर उन्हें बंदी बनाया जा चुका है। Hamas Group के द्वारा और बॉर्डर पर मौजूद जो इसराइल के गांव और शहर थे, वहाँ पर भी हथियार ताने हमास के आतंकवादी अंदर घुस गए हैं।

ढेरों बेगुनाह सिविलियंस यहाँ पर मारे जा चूके हैं, कइयों को हॉस्टेज बनाया गया है और इजराइल ने रिस्पॉन्स में एक State Of War डिक्लेर कर दिया है। इजरायली मिलिट्री ने गाजा में भी एयर स्ट्राइक करी, जिसके चलते प्लेस्टिन में भी हजारों लोग मारे गए हैं और जख्मी हुए हैं। एक बार इस पूरी सिचुएशन का कॉन्टैक्ट समझने के लिए नक्शे पर नजर डालते हैं। Israel और Palestine दोनों मिडल ईस्ट में लोकेटेड हैं, जिनके नॉर्थ में है Lebanon का देश नॉर्थ ईस्ट में सीरिया, ईस्ट में जॉर्डन, साउथ वेस्ट में इजिप्ट और वेस्ट में है मेडिटेरेनियन सी इन दोनों देशों पर ज़ूम इन करों तो ये बीच का एरिया इजराइल का देश है और Palestine की जो teritories है वो दो हिस्सों में बंटी हुई है। एक है वेस्ट बैंक का रीज़न, जो जॉर्डन के वेस्ट में है और दूसरी है गाजा स्ट्रिप, जो इजराइल के साउथ वेस्ट में इजिप्ट को बॉर्डर करती है। वेस्ट बैंक में मौजूद पैलेस्टिनियन पेरिस के बीच में कई इजरायली सेटल्मेंट्स है जहाँ इजरायल का कंट्रोल है। इसे इल्लीगल कन्सिडर्ड किया जाता है। यूनाइटेड नेशन और कई और देशों के द्वारा इस वेस्ट बैंक में जो पैलेस्टिनियन टेरिटरीज हैं, उन्हें ऐडमिनिस्टर किया जा रहा है। पैलेस्टिनियन अथॉरिटी के द्वारा जो फतेह के कंट्रोल में एक पॉलिटिकल पार्टी का नाम है, दूसरी तरफ गाजा स्ट्रिप में सिर्फ और सिर्फ हमास का राज़ चल रहा है। फतह और हमास के बीच में अपना एक अलग कॉनफ्लिक्ट रहा है हिस्टोरिकल्ली और हमास की बात करी जाए तो यह एक एक्सट्रीमिस्ट पैलेस्टिनियन ओर्गेनाइज़ेशन है, जिसे ज्यादातर देशों के द्वारा एक आतंकवादी संगठन माना जाता है। कनाडा, यूरोपियन यूनियन, इजराइल, जापान, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए और यूके हमास को एक टेररिस्टों ऑर्गेनाइजेशन डेजिग्नेट करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ इसे टेररिस्ट नहीं कंसिडर किया जाता है। ब्राज़ील, चाइना, इजिप्ट, ईरान, नॉर्वे, कतार, रशिया, सीरिया और टर्की के द्वारा। फिर कुछ देश ऐसे हैं जो हमास के सिर्फ मिलिट्री विंग को एक टेररिस्टों ऑरगनाइजेशन मानते हैं, जैसे कि न्यूज़ीलैंड और पैराग्वे। ये चीज़ जियो पॉलिटिकल ली काफी रेलेवेंट है क्योंकि आप आगे देखेंगे। आज जो सिचुएशन हो रही है दुनिया के अलग अलग देश उस पर कैसे रिऐक्ट कर रहे हैं? अभी के कॉनफ्लिक्ट का जो नक्शा है वो देखा जाए तो आप देख सकते हैं गाजा स्ट्रिप रेड कलर में है और इजरायल की टेरिटरी के कितना अंदर घुस गए हैं पहले स्टैनिन मिलिटेंट्स ये आप ब्लू कलर से देख सकते हैं।

Israel Palestine War

हमास की मिलिट्री कमांडर मोहम्मद लतीफ ने इस पूरे हमले को ऑपरेशन फ्लड का नाम दिया और कहा कि हमारे इसलिए कर रहा है क्योंकि इसराइल ने पहले स्टेडियम के ऊपर अत्याचार किया। स्पेसिफिकल्ली ये रिस्पॉन्स हैं अलअक्सा मस्जिद में जो हुआ था उसका। जीतने भी इंडियन नैश्नल इस वक्त इजराइल में मौजूद हैं। उन लोगों के लिए इस वक्त इजरायल की इंडियन एम्बेसी ने एक एडवाइजरी दी है जो आप स्क्रीन पर देख सकते हैं। एम् अर्जेंन्सी के सिचुएशन में आप इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं या फिर एक ईमेल डाल सकते हैं दी गई ईमेल पर।

फिलिस्तीन और इजरायल के बीच क्या मसला है? Israel Palestine War Reason?


इजराइल ने रिस्पॉन्स में अपना जो हमला लॉन्च किया, उसे ऑपरेशन आइरन सोर्स का नाम दिया गया है। इस्राइली डिफेन्स फोर्सेज, जिन्हें आइडीएफ शोर्ट में कहा जाता है, इन्होंने अपनी नेवी, एयरफोर्स और ग्राउंड फोर्स सब को तैनात किया है। साथ ही साथ इन्होंने गाजा में ड्रोन स्ट्राइक्स भी लॉन्च कर इ इजरायल के एनर्जी मिनिस्टर ने एक ऑर्डर साइन किया की गाजा में बिजली की सप्लाई काट दी जाए। काफी हद तक ये बिजली इजराइल के थ्रू सप्लाई की जाती है गाजा में। इजराइल के प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन नेतन्याहू ने एक टेलिविजन ऐड रेस में कहा, सिटिज़न्स ऑफ इजराइल, We are at War Now. इन्होंने कहा कि दुश्मन को एक अनप्रिसिडेंटेड प्राइस पे करना पड़ेगा। डिफेन्स मिनिस्टर की स्टेटमेंट थी कि हमास ने एक बहुत बड़ी गलती करी है और इजराइल इस जंग को जीतेगा।

एक बड़ा टॉकिंग पॉइंट अभी के इस कॉनफ्लिक्ट में ये रहा है कि कैसे MOSSAD दुनियाभर में फेमस इस रेल की इन्टेलिजेन्स एजेंसी फेल रही इस हमले को इंटरसेप्ट करने में। कहा जाता है कि MOSSAD दुनिया की मोस्ट पावरफुल इन्टेलिजेन्स एजेन्सी में से हैं। इनके इन्फॉर्मेन्ट्स पैलेस्टिनियन मिलिट्री ग्रुप्स में घुसे हुए हैं। सीरिया में है दुनिया के अलग अलग कोनों में पास्ट में यह अक्सर देखा गया है कि मोसाद के एजेंट्स ने बड़े प्रिसाइस्ली टाइम डस ऐसी नेशन किये हैं। बड़े बड़े मिलिटरी लीडर्स की कहीं पर गाड़ियों के ऊपर, जीपीएस ट्रैकर्स लगाकर कहीं पर ड्रोन स्ट्राइक्स का इस्तेमाल करके या कहीं पर मोबाइल फोन्स के जरिए भी। उम्मीद हैं आपको फिलिस्तीन और इजरायल के बीच क्या मसला है? ये समझ आ गया होगा।

Post a Comment

0 Comments