व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं? WhatsApp Channel kaise banaye

WhatsApp Channel Ese Banaya Full Video

इस मेथड को फॉलो करके आप भी अपना वॉट्सऐप चैनल बना सकते हैं। वॉट्सऐप चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में वॉट्सऐप के ऐप्लिकेशन ओपन करनी है। जैसे ही WhatsApp Application ओपन हो जाएगी, आपको स्टेटस या अपडेट्स में जाकर सबसे नीचे स्क्रॉल करना है और आपको चैनल्स का सेक्शन देखने को मिलेगा। चैनल्स के सेक्शन में आप देख सकते हैं कि कैसे इन्होंने अपने चैनल्स बनाए हुए है।

आप अगर अपना चैनल बनाना चाहते हैं तो आपको प्लस के आइकन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद में क्रिएट चैनल पर क्लिक करेंगे। अब आप देख सकते हैं कि आपका चैनल जो है पब्लिक होगा। आपकी 30 दिनों की चैनल हिस्टरी कोई भी देख सकता है। आपका जो पर्सनल फ़ोन नंबर और प्रोफाइल पिक्चर है वो आपके फॉलोअर्स को नहीं दिखाई जाएगी और आपके वॉट्सऐप चैनल पर आप जो कन्टेन्ट डालेंगे, उसको रिस्पॉन्सिबल आप होंगे तो ये पॉलिसी जो हमने पढ़ ली है, अब आप कंटिन्यू करेंगे।

सबसे पहले आपसे Channel Name पूछा जा रहा है, हम चैनल नेम डाल देते हैं। तो हमने अपना चैनल नेम डाल दिया है। अब आपके चैनल डिस्क्रिप्शन डालना है की आपका चैनल किसके ऊपर है तो हमने अपने डिस्क्रिप्शन भी डाल दिया है। अब आपको एक चैनल की प्रोफाइल पिक्चर चूज करनी है, उसके लिए आप कैमरा बटन पर क्लिक करेंगे और गैलरी में जाकर प्रोफाइल पिक्चर चूज कर लेंगे। तो चलिए हम अपने चैनल के लिए प्रोफाइल पिक्चर चूज कर लेते हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं, हमने प्रोफाइल पिक्चर चूज कर ली हैं इसका aspect ratio आप अपने regarding set कर सकते हैं।जैसे ही कंप्लीट हो जाये, डन पे क्लिक करियेगा। अब आप देख सकते हैं प्रोफाइल, पिक्चर, चैनल नेम और चैनल डिस्क्रिप्शन हो ही गया है। तो आप क्रिएट चैनल पे क्लिक करेंगे। चैनल यहाँ क्रिएट हो रहा है।

और आप देख सकते हैं की आपका WhatsApp चैनल क्रिएट हो चुका है। अब आप चैनल नेम पर क्लिक करके customise कर सकते हैं उसको। जैसे की आप यहाँ पर देख पा रहे है की चैनल का डिस्क्रिप्शन आ रहा है। ये यहाँ बता रहा है कि चैनल जो है पब्लिक हैं। चैनल सेटिंग्स में अगर आप चलते हैं तो आपको यहाँ पे Emoji मिलेंगे की आपके फॉलोअर्स आपकी पोस्ट पर कैसे रिएक्ट कर सकते हैं। आप Any रख सकते हैं पर हम यहाँ पे डिफॉल्ट करेंगे और यहाँ से back जाएंगे।

अब आप देख सकते हैं की यहाँ पर चैनल पे अभी ज़ीरो फॉलोअर्स हैं। आप अपने followers को invite कर सकते हैं लिंक के थ्रू आप लिंक या वॉट्सऐप के थ्रू भी भेज सकते हैं और आप अपने स्टेटस पर भी लगा सकते हैं या फिर लिंक को कॉपी भी कर सकते हैं। अब हम आपको स्टेटस पर लिंक शेयर करके दिखायेंगे तो आप Share To Status पे क्लिक करेंगे और यहाँ पर आपका चैनल नेम आ जायेगा। आप यहाँ पर शेयर के बटन पर क्लिक करके उसको शेयर कर सकते हैं। अब हम आपको दिखाते हैं की आपने जो वॉट्सऐप पर चैनल लिंक शेयर किया है वो स्टेटस पर कैसा दिख रहा।

तो आप देख सकते हैं कि यहाँ पर हमारा चैनल का Invite Link 🔗 आ गया है। इस लिंक पर क्लिक करके कोई भी हमारे चैनल को जॉइन कर सकता है। आप भी हमारे चैनल को डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक से जॉइन कर सकते हैं। उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा की kaise whatsapp channel banana hai और kaise whatsapp channel customise karna hai. अगर आपकी व्हाट्सएप चैनल से रिलेटेड अभी भी कोई query है तो आप comment box में पूछ सकते हैं। ऐसे ही और content के लिए हमें सब्सक्राइब कर लीजियेगा Sansarmarg.Online को। जय हिंद, जय भारत।।


Post a Comment

0 Comments