नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 130Km की रफ्तार से दौड़ते हुए बिहार के बक्सर में हादसे का शिकार हो गई। जानिए हादसे का सच सफ़र कर रहें यात्रियों से।
Bihar Train Accident : Bihar में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) बक्सर (Buxar Rail Accident) से थोड़ी दूरी पर रघुनाथपूरा में पटरी से उतर गई। 23 डिब्बे पटरी से उतर जाने की वजह से सरकार के अनुसार 6 लोग मारे गए और 100 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस साल का यह दूसरा हादसा है। 2023 में ओडिसा के बालासोर में रेल हादसा हुआ था। ट्रेन के अंदर बैठे या अच्छी ने बताया कि कैसे ट्रेन पलटी खा गई?
जानिए कैसे हुआ हादसा
यात्री ने आप बीती में बताया कि वे लोग सोने की तैयारी में थे, ट्रेन जब बक्सर पहुंची तब सब कुछ सामान्य था। कुछ लोग अपना मोबाइल चला रहे थे, तो कुछ लोग एक दूसरे से बातें कर रहे थे। अगला स्टॉप आने वाला था तभी अचानक 130 किलोमीटर रफ्तार से चल रही ट्रेन से एक आवाज आई। जब तक लोग कुछ समझ पाते ट्रेन हादसे का शिकार हो चुकी थी। वे निकालने का भरपूर प्रयास कर रहे थे लेकिन दरवाजे का लॉक खुल ही नहीं रहा था। खुशनुमा माहौल कब चीख- पुकार में बदल गया पता ही नहीं चला। फिर काफी परेशानी के बाद कुछ यात्रियों ने ट्रेन से निकाल कर देखा तो वह पलट चुकी थी।
ग्रामीणों को पता चला तो दौड़े मदद को
जैसे ही ट्रेन हादसे की भनक गांव वालों को लगी तो वह लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। भनक ऐसे लगी कि जैसे ही ट्रेन हादसा हुआ उसे समय बिजली का तार टूट गया जिस स्टेशन के साथ-साथ आसपास की बिजली भी चली गई। स्टेशन पर सन्नाटा होने के कारण ट्रेन एक्सीडेंट की आवाज दूर तक गई जिसका पता लगाने के लिए गांव वाले घर से निकले। जैसे ही ट्रेन हादसे की पुष्टि हुई तो देखते ही देखते 600 से अधिक मोबाइल की टॉर्च घटना स्थल पर दिखने लगी। रेस्क्यू टीम को भी बुला लिया गया साथ ही गांव वालों ने भी लोगों की मदद करना शुरू कर दिया। उसे समय गांव वालों ने लाचारों की मदद कर कर इंसानियत का पैगाम दिया। इस हाथ से से जुड़े कोई प्रश्न या वाक्य आपके दिमाग में हो तो आप कमेंट कर सकते हैं।
0 Comments
Please don't add any spam links in the comment box.