जब युवा पहली बार स्टॉक मार्केट में शेयर खरीदने हैं तो उनके मन में विभिन्न प्रकार की प्रश्न आते हैं। जैसे शुरुआत में कितने रुपए का स्टॉक खरीदना चाहिए? शेयर खरीदने के लिए कम से कम कितने रुपए होनी चाहिए? 2023 में कौन सा शेयर खरीदना चाहिए?
तो आज किस ब्लॉक में हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब देंगे की एक शुरुआत करने वाले को शेयरों में कितना निवेश करना चाहिए? और 2023 में शुरुआत करते वक्त आपको कौन सा शेयर खरीदना चाहिए? तो चलिए शुरू करते हैं।
स्टॉक बाजार में निवेश करने के लिए आपको कितने रुपए की आवश्यकता पड़ेगी?
वैसे तो शेयर खरीदने के लिए आपको कोई भी न्यूनतम धनराशि की आवश्यकता नहीं है। आप मात्र ₹1 से भी शेयर खरीदने की शुरुआत कर सकते हैं। तो यह आप पर है कि आप कितने रुपए से शेयर मार्केट में प्रवेश करना चाहते हो शर्त सिर्फ यही है कि आपके पास इतने रुपए हो जिससे आप कम से कम एक शेर तो खड़े सको अर्थात आपके पास Share price जितनी amount होनी चाहिए।
आइए इसे और विस्तार में समझते हैं। मान लीजिए एक शेयर की कीमत ₹0.1 हैं और आपके पास ₹1 है तो आप ही देख लीजिए आप ₹1 से 10 शेयर खरीद सकते हैं। ऐसे ही अगर किसी शेर की कीमत ₹200 है तो आपके पास एक शेयर खरीदने के लिए ₹200 होने चाहिए। इसे पता चलता है की शेयर मार्केट में आप कितने भी रुपए में प्रवेश कर सकते हैं आपको जो शेयर खरीदना है उसके हिसाब से आपके पास Money Power होनी चाहिए।
जानें : आपको कैसे पता चलेगा कि शेयर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी?
शेयर मार्केट के बारे में सभी जानकारी Share Market all FAQ answers
Stop Loss Kya Hota Hai ? शेयर में स्टॉप लॉस कैसे लगाया जाता है?
2023 में कौन से स्टॉक्स खरीदने चाहिए?
चलिए अब बात करते हैं की आपको 2023 में कौन से स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना चाहिए। शुरुआत में शेयर खरीदने के लिए आपको एक ही नियम पता होना चाहिए अच्छा स्टॉक = अच्छा बिजनेस। वैसे तो आप किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट कर सकते हैं। पर आपको उन स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहिए जिस कंपनी का सामान आप खुद रोज मारा की जिंदगी में उपयोग कर रहे। उदाहरण के लिए मान लीजिए आप अभी शॉपिंग करने के लिए Reliance Mart में गए हैं। और आप अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए हमेशा वही जाते हैं क्योंकि आपको उन पर विश्वास हैं। तो ऐसे में आप रिलायंस का शेयर खरीद सकते हैं। अर्थात आप इस चीज में पैसा लगे उसी कंपनी का शेयर खरीदे जिसमें आपको विश्वास है। बाकी आप अपने बजट के अनुसार देख सकते हैं कि 10 रुपये में कौन सा शेयर सबसे अच्छा है? या ₹500 में कोनसा शेयर खरीदे।
Read More : जानिए आपको कैसे पता चलेगा कि शेयर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी?
शेयर मार्केट के बारे में सभी जानकारी Share Market all FAQ answers
शेयर मार्केट में थोड़े समय के लिए पैसे लगाए या लम्बे समय के लिए?
अब बात करते हैं कि शेयर मार्केट में पैसे थोड़े समय के लिए लगाए या लंबे समय के लिए? तो वैसे तो यह निर्भर करता हैं आप पर की आप कितने समय तक पैसा होल्ड कर सकते हैं। आप अगर शेयर मार्केट में पुराने हैं तो आप Short Term के लिए भी शेयर खरीद सकते हैं ओर अपनी क़िस्मत आजमा सकते हैं। पर आप नए हैं तो आपको शेयर मार्केट में बड़े ही सोच समझ कर Invest करना चाहिए वो भी ऐसे पैसे को जो आप लंबे समय तक hold कर सकें। जिससे आपके शेयर मार्केट से लाखों कमाने का सपना पुरा हो सकें।
उम्मीद हैं आपको समझ आ गया होगा की शुरुआत में शेयरों में कितना निवेश करना चाहिए? और कम से कम आप कितना पैसा लगा सकते हैं।
0 Comments
Please don't add any spam links in the comment box.