प्रभु श्री राम के जयकारो के साथ बचपन स्कूल में रामोत्सव मनाया गया 🚩🚩

सीकर रोड़ स्थित नावां सिटी में बचपन प्ले स्कूल व सेवन डेज स्मार्ट अकैडमी में  '22 जनवरी' अयोध्या स्थित 'राममंदिर' के उद्घाटन के उपलक्ष में रामोत्सव मनाया गया। स्कूल की डायरेक्टर महोदया श्रीमती लक्की गौड़ ने स्कूल के सभी बच्चों को 22 जनवरी के दिन अपने अपने घरों में दीप प्रज्जवलित कर रामस्तुति और राम अराधना करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सुरभि दाधिन्च ने छोटे बच्चों के रूप में आए राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी का माल्यार्पण कर स्कूल के प्रागंण में स्वागत किया।

कक्षा 1 से 7 तक के विद्यार्थियों ने ' केसरी का लाल ' भजन पर नृत्य प्रदर्शन किया और कक्षा 3 से 7 तक की छात्राओं ने 'राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी के साथ बस में भ्रमण किया व 'अवध में राम आये हैं 'भजन पर गायन किया व 'जय श्री राम' के नाम का उद्घोष किया। 'बचपन' के बच्चे राम, सीता, लक्ष्मण हनुमान व शबरी की वेशभूषा में स्कूल आये ।


बचपन के बच्चों ने 'राम आरोगें तो अंगना सजाऊँगी' भजन पर मनमोहक प्रस्तुति दी। बचपन के बच्चों ने रामायण के पात्र शबरी का चित्रण राम और लक्ष्मण के साथ किया जिसके अंतर्गत बताया गया कि शबरी द्वारा राम की प्रतीक्षा कैसे खत्म हुई। जिससे बच्चों को पता चला कि रामायण में शबरी कौन थी और भगवान ने उनके प्रेम में वशीभूत होकर उनके झूठे बेर खाये। इस तरह बच्चों को ज्ञान हुआ कि भगवान प्रेम के भूखे होते है उनको प्रेम से याद करना चाहिए और प्रेम से भगवान का नाम लेना चाहिए। इस तरह बच्चों की मननोछ प्रस्तुति से स्कूल का प्रागंण राममय हो गया। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल की शिक्षिकाएँ शिल्पी पारीक, संगीता, राखी जैन, शिल्पी जैन, यमिता, काजल, निशिता, मधु, प्रिया, संजू, गीतिका, जयश्री और गायत्री मौजूद थी।


प्रेम से बोलो जय श्री राम।।

Post a Comment

0 Comments