बचपन प्ले स्कूल में इस नवरात्री होगी - गरबा की धूम

बचपन प्ले स्कूल एण्ड सेवन डेज स्मार्ट अकडमी में इस नवरात्री माता रानी की कृपा से नवरात्री महोत्सव होने जा रहा हैं। नवरात्री महोत्सव के दौरान बच्चों को दुर्गा माता के नौ स्वरुपों के बारे में अवगत कराया जा रहा हैं। बचपन प्ले स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती सुरभि दाधीच, ने इस मौके पर एक संवाद में कहा, "दुर्गा पूजा के दौरान बच्चों में एक सकारात्मक ऊर्जा महसूस हो रही हैं। वे पूरी लगन के साथ मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं।"

बचपन स्कूल की निर्देशक श्रीमती लक्की गौड़ ने बच्चों को बताया कि मां दुर्गा बुराई पर अच्छाई का प्रतीक हैं। इस पर आगे बात करते हुए उन्होंने बच्चों को बताया कि कैसे वो मां दुर्गा के इस पावन त्यौहार से सीख लेकर अपने जीवन को भी एक उज्जवल भविष्य की ओर लेजा सकते हैं।

नवरात्री के इस महोत्सव को ओर शानदार बनाने के लिए 20 अक्टूबर 2023 को नवरात्रा के छठे दिन पे बचपन प्ले स्कूल एण्ड सेवन डेज स्मार्ट अकैडमी, नावां सिटी में ख़ास कार्यक्रम होने जा रहे हैं। जिसका नाम हैं "गरबा की धूम"। कार्यक्रम का समय 6:30 PM रहेगा

"गरबा की धूम" प्रतियोगिताएं

जिसमें डांडिया की विशेष प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। जिसमें बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में जीतने वालों को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। "गरबा की धूम" में माता रानी के भगतिम्य भजनों पर झूमने के लिए तैयार हो जाइए। जय हो माता रानी जी की 😇🙏🕉️🔱

Post a Comment

2 Comments

Please don't add any spam links in the comment box.