जानिए आपको कैसे पता चलेगा कि शेयर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी?

दोस्तों आप क्या भविष्य देख सकते हैं या आपका कोई मित्र भविष्य देखता हैं। नहीं ना, तो यह भी समझ लीजिए की आपके इर्द गिर्द जो भी स्टॉक मार्केट / शेयर मार्केट से जोड़े Future Baba हैं वो कैसे बता सकते हैं की १०० टका यह शेयर उठेगा या गिरेगा।

परंतु आप यह कर सकते हैं ओर अपने आप को एक अच्छा शेयर दिलवा सकते हैं इन मामूली लेकिन बहुत जरूरी पॉइंट्स को ध्यान में रखकर।

आपको कैसे पता चलेगा कि शेयर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी?


भविष्य में किस शेयर का भाव बढ़ेगा?

वैसे तो यह पता लगाना बिल्कुल असंभव हैं कि कौनसा शेयर बढ़ेगा और कौनसा शेयर गिरेगा। परंतु आप एक Probability लगा सकते हैं किसी भी कंपनी के Behaviour को analyse करके। जिससे आप एकदम पक्का तो नहीं कह सकते की उस स्टॉक की कीमती बढ़ेगी या नहीं पर आप Long Term में यह idea 💡 लगा सकते हैं की कौनसा स्टॉक तहलका मचाएगा। और यह पता चलता हैं Market को समझ के। मार्केट को समझने का मतलब हैं की आज पास की चीजों को समझना जिनसे मार्केट affect होता हैं।

मार्केट पर आस पास की चीजों से क्या फरक पड़ता हैं?

चलिए जानते हैं की मार्किट आस पास की चीजों से कैसे प्रभावित होगा। मान लीजिए कि आप सब्जी लाने मार्केट गए ओर जो सब्जी आपकों चाहिए वो आपके अलावा पांच ओर लोगों को भी चाहिए। ऐसे में सब्जी मंडी में वो सब्जी कम पड़ गई तो क्या होगा? तो होगा यह की उस सब्जी की कीमत बढ़ जाएगी। क्योंकि Demand ज्यादा हैं ओर Supply कम। जैसे जब Covid आया तब ऑक्सीजन की कमी आ गई थी तो उनके Prices आसमान छू रहे थे। ऐसे में काफ़ी लोगों को परेशानी हो रही थी, पर इसी बीच बहुत से लोगों ने खूब कमाई की। जानिए कैसे? उन्होंने अपने आस पास चल रहे वातावरण को देखा Market की need को समझा, देखा की मार्किट को क्या Problem हैं और उसे कौनसी कंपनी solve कर सकती हैं। और ऐसा करके उन्होंने Predict किया की यह Share ऊपर जायेगा या नहीं। इसलिए हमें समझना होगा की मार्केट कैसे काम करता हैं। और यह आम आदमी भी कर सकता हैं। सिर्फ़ अपने आस पास जो हो रहा हैं उस पर ध्यान देकर।

न्यूज़ का Shares पर क्या फर्क पड़ता हैं?

शेयर मार्केट हो या परिवार दोनों में ही काफ़ी Patience की ज़रूरत होती हैं। जैसे घर की खुशी के लिए हर सदस्य को खुश रखना ज़रूरी होता है ऐसे ही शेयर मार्केट में भी देखना पड़ता है की किसी भी कारण से उसमें कोई फर्क ना पड़े। जैसे आपसी झगड़ो या पड़ोस के मतभेदों का असर परिवार पर पड़ता हैं। वैसे ही News 🗞️ का असर कंपनी के shares पर पड़ता हैं। काफ़ी बार सुनने को मिलता हैं की उस कंपनी के शेयर गिरे, वो कंपनी बंद हो गई या उस कंपनी की Share Price दुगनी हो गई। तो इनका कारण क्या है? शेयर घटने बढ़ने से मतलब हैं की उस कंपनी के बारे में क्या कहा जा रहा हैं? उसमें कौनसी कमी है या क्या उसकी ताक़त है? उस का revenue क्या हैं? ओर यह decide करते हैं लोग। वही बताते है की मार्केट प्राइस कहा जायेगा ऊपर या नीचे। आपको बस आस पास की चीजों को, खबरों को समझना हैं ओर वैसे ही फैसले लेने हैं ( Fake News और Tips से सावधान रहना हैं ) । जिस Patience से परिवार में रहते हो उसी के साथ जहा तक हो सके long term के लिए invest करना हैं। जिससे profit भी अच्छा हो और risk कम।

Short Term के लिए कैसे मार्केट में invest करे

Short Term में लाखों करोड़ों कमाने हैं? तो analysis को ओर बेहतर कर दो। वैसे तो मैं long term investment की advice देता हूं पर आप Short Term में भी मार्केट से कमा सकते हैं। बेशर्ते आपको उतना ही Risk भी लेना पड़ेगा। आपकों काफी बार मौका मिलेगा मार्केट से कमाने का, बस आपको आंखे खुली रखनी होंगी। आपको ओर ज्यादा गहराई से सोचना होगा मार्केट को समझना होगा। फिर आप भी शॉर्ट टर्म में पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

जितनी बात की उसका सार यही है कि अपने आपको मार्केट में झोंक दो। पूरी जान लगा दो ओर समझो की वो कैसे काम करता हैं? समझो कोनसा शेयर उठेगा और गिरेगा? Short Term / Long Term सबमें invest करो लेकिन संभालकर क़दम रखो आस पास देखकर। Fake News से बचो और सीखते रहो। Updated रहो। Patience रखो।a उम्मीद हैं आप समझ गए होंगे कि आपको कैसे पता चलेगा कि शेयर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी? तो प्रयास जारी रखिए ओर पढ़ते रहिए Sansarmarg.Online को।

Disclaimer : Market में संभालकर खेलो Investment सोच समझकर करो और Professional Marketing Advice जरूर लो।


Good Luck 🤞 Jai Hind 🖖

Post a Comment

0 Comments