आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे की कैसे आप एथिकल हैकर बन सकते हैं। और आपको एथिकल हैकिंग के लिए कौन सा कोर्स करना होगा? सबसे पहले जान लेते हैं की हैकर्स दो तरह के होते हैं - Black Hat Hacker जिन्हें unethical hackers भी कहते हैं और White Hat Hacker जिन्हें ethical hackers भी कहते हैं। Black Hat Hackers government और companies के servers पर attack करते हैं चोरी और data breach के purpose से. ओर वही ethical hackers government और companies की permission से उनके server पर attack करते हैं ताकि उन systems की कमियों को find out करके fix कर सकें और उनके सिस्टम्स को ओर strong बना सकें ताकि बादमे कोई Black Hat Hacker उन loop holes का फ़ायदा ना उठा सकें। Ethical Hacking में भी काफ़ी सारी फील्ड्स आती हैं जैसे web application hacking , system hacking , webserver hacking etc.
तो अब बात करते हैं की Ethical Hacker बनने के लिए आपको high school के बाद कौनसे ethical hacking course करने पड़ेंगे? तो एथिकल हैकर बनने के लिए आपको Certified Ethical Hacker (CEH) का certificate course करना पड़ेगा और कम से कम एक programming language पे mastry करनी पड़ेगी जैसे Java, C++, C, python etc. इसके बाद आप Basic से Pro Level के certificates acquire कर सकते हो अपना skillset और resume ओर strong बनाने के लिए। अगर आप सोच रहे हैं की Ethical Hacking Course करने में कितना time लगेगा तो इस पूरे process में आपको 3-4 saal लगेंगे ओर cost भी आएगी about 3-4 lacs रूपए।
अब आपके मन में आ रहा होगा की Ethical Hacker बनने के बाद आपकी Salary कितनी होगी? या एक Ethical Hacker की Salary कितनी होती हैं? तो salary की बात करें तो ये depend करता हैं कि आपके पास कितना experience और certificates हैं। एक fresher की salary about 6 to 8 lacs per annum। ओर एक experienced ethical hacker की salary upto 25 to 30 lacs per annum होती हैं।
उम्मीद हैं की आपको समझ आ गया होगा की कैसे aap 12th के बाद Ethical Hacking Course करके एक अच्छे Ethical Hacker बन सकते हो।
0 Comments
Please don't add any spam links in the comment box.