छत्तीसगढ़ का सबसे मशहूर पंडाल चंद्रयान 3 रायपुर में बनकर तयार हो चूका है जो 120 फीट ऊंचा और 70 फीट चोदाई का है। ये पंडाल शुद्ध छत्तीसगढ़ का आकर्षण पंडाल है जिसकी चर्चा पूरे छत्तीसगढ़ में हो रही है। गणेश जी की मूर्ति की ऊंचाई भी 17 फीट है। छत्तीसगढ़ गढ़ में पहली बार गणेश जी का ऐसा ही पंडाल बना है जो पूरे देश में वायरल हो रहा है यह पंडाल अपने आप में एक आकर्षक झांकी है। आप सभी को गणेश चतुर्थी 2023 की बहुत बहुत शुभकमनाएं।
0 Comments
Please don't add any spam links in the comment box.